संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना

चित्र
  इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत प्रदेश के चिरंजीवी परिवारों की 01 करोड़ 35 लाख महिलाओं को राजस्थान सरकार की ओर से तीन वर्ष तक फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन दिया जा रहा है।   योजना के पहले चरण में 40 लाख महिलाएं अपनी पसंद का स्मार्ट फोन चुन रही हैं! दूसरे चरण में शेष 95 लाख महिलाएं अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप जाकर इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के लिए पंजीकरण करवा कर स्मार्ट फोन पा सकेंगी।  - राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए कैंप में आपका e-KYC किया जाएगा और आपके फोन में e-wallet app डाउनलोड किया जाएगा।   - फिर आपको e-wallet app में DBT के माध्यम से 6800 रु हस्तांतरित किए जाएंगे।  - इसके बाद आप अपने पसंद की कंपनी का फोन, सिम और इंटरनेट डेटा प्लान चुन सकेंगी।  प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 06 बजे तक (रविवार अवकाश) इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य  जागरूकता की दिशा में डिजिटल माध्यमों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। ख़ास कर स्मार्ट फोन बहुत महत्वपूर्ण डिजिटल टूल है।   इस योजना का यही उद्देश्य है कि स्मार्ट फोन नाम का ये...

घनी दाढ़ी और मूंछ उगाने का सबसे असरदार उपाय।

चित्र
घनी दाढ़ी और मूंछ उगाने का सबसे असरदार उपाय। सबसे पहले आपको एक आंवला लेना है और इसे चार हिस्सो मे काट ले। इसके बाद आपको आधी छोटी कटोरी नारीयल का तेल लेना हे उसके बाद आप तेल मे एक आंवले को टूकड़ा डालकर गर्म करे गर्म जब तक करना जब तक आंवले का टूकड़ा काला ना हो जाए। और उसको इसे ठण्डा करने दाढ़ी पर लगाने से और इसे ठण्डा करके दाढ़ी पर लगाने से दाढ़ी घनी और काली हौने लगेगी ।

चश्मा उतारना है तो आजमाएं ये 15 आसान उपाय

चित्र
आंख हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए आंखों की उचित देखभाल करना जरूरी होती है कभी-कभी हम अपने स्वास्थ्य की और ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जिसका हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ हमारी आंखों पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है जिससे हमारे आंखों की रोशनी कम हो जाती है और हमें ठीक से दिखाई नहीं देता आज के समय में यह समस्या छोटी उम्र में ही होने लगी है आंख हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए आंखों की उचित देखभाल करना जरूरी होती है कभी-कभी हम अपने स्वास्थ्य की और ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जिसका हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ हमारी आंखों पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है जिससे हमारे आंखों की रोशनी कम हो जाती है और हमें ठीक से दिखाई नहीं देता आज के समय में यह समस्या छोटी उम्र में ही होने लगी है चश्मा उतारना है तो आजमाएं ये 15 आसान उपाय बादाम सौंफ और मिश्री का चूर्ण इस चूर्ण को बनाने के लिए बादाम सौंफ और मिश्री को बराबर मात्रा में लेकर इनको ग्राइंडर या कूटनी की हेल्प से पीसकर चूर्ण बनाकर तैयार कर ले रोज रात को सोने से पहले इस चूर्ण की एक चम्मच एक गिलास दूध के साथ ले।नियमित र...

ई-मित्र की आईडी किस प्रकार ली जाती है

चित्र
blog में आप सभी का स्वागत है आज हम जानेंगे कि ई-मित्र की आईडी किस प्रकार ली जाती है  ई-मित्र  लेने की पूरी  हिंदी में जानकारी दस्तावेज से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक किस प्रकार हम कियोस्क खोल सकते हैं और इसमें कितना टाइम लगता है और क्या क्या दस्तावेज लगते हैं क्या क्या आवश्यकता होती है क्या क्या क्वालीफिकेशन होती है  यह सारी चीज है जो ई-मित्र खोलने के लिए जरूरी होती है वह मैं आज आपको इस ब्लॉक में बताऊंगा इसलिए आप इस ब्लॉग को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें। आखिर क्यों ई मित्र का शब्द हर किसी की जुबान पर है क्या इसे इतनी कमाई होती है क्या  ई-मित्र  इतना पॉपुलर हो चुका है इसीलिए शब्द का इसका इतना महत्व है  आप भी अगर  ई-मित्र  लेना चाहते हैं आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान है ऑनलाइन सर्विस यूज करने का ज्ञान है और आप यह सब काम कर सकते हैं  तो आप भी मित्र लेकर आप अपनी अच्छी आमदनी कर सकते हैं ।  ई-मित्र  क्या है एवं इसका उद्देश्य क्या है  ईमित्र राजस्थान का द्वारा संचालित एक सभी सरकारी विभा...