इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना

 


इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत प्रदेश के चिरंजीवी परिवारों की 01 करोड़ 35 लाख महिलाओं को राजस्थान सरकार की ओर से तीन वर्ष तक फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन दिया जा रहा है।

 योजना के पहले चरण में 40 लाख महिलाएं अपनी पसंद का स्मार्ट फोन चुन रही हैं!

दूसरे चरण में शेष 95 लाख महिलाएं अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप जाकर इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के लिए पंजीकरण करवा कर स्मार्ट फोन पा सकेंगी। 

- राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए कैंप में आपका e-KYC किया जाएगा और आपके फोन में e-wallet app डाउनलोड किया जाएगा।  
- फिर आपको e-wallet app में DBT के माध्यम से 6800 रु हस्तांतरित किए जाएंगे। 
- इसके बाद आप अपने पसंद की कंपनी का फोन, सिम और इंटरनेट डेटा प्लान चुन सकेंगी। 

प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 06 बजे तक (रविवार अवकाश)

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य 

जागरूकता की दिशा में डिजिटल माध्यमों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। ख़ास कर स्मार्ट फोन बहुत महत्वपूर्ण डिजिटल टूल है।

 इस योजना का यही उद्देश्य है कि स्मार्ट फोन नाम का ये डिजिटल टूल प्रदेश की सभी वर्गों की महिलाओं के पास हो ताकि वे सरकार की योजनाओं की जानकारी पा सकें, योजनाओं के लिए घर बैठे आवेदन कर सकें, इनका लाभ ले सकें, साथ ही देश-दुनिया से जुड़ सकें। इससे प्रदेश की महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने परिवार की समृद्धि और प्रगति में भागीदारी निभाएंगी।


चिरंजीवी परिवार की ये महिलाएं है लाभार्थी

 

- 9वीं से 12वीं कक्षा तक की राजकीय विद्यालय की छात्राएं

- महाविद्यालय/ आईटीआई/ पॉलिटेक्निक में पढ़ रही छात्राएं

- विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाएं

- मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया

- शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया



शिविर के दौरान Connectivity में दिये गये लेआउट के अनुसार जोन 1 से जोन 6 तैयार कर निम्न प्रकार मोबाइल मय सिम का वितरण किया जावेगा।

a. जोन - 1  
• हेल्प डेस्क टीम द्वारा लाभार्थी के जन आधार कार्ड, जन आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की पहचान, आधार कार्ड, फोटो एवं अन्य e-KYC के लिये मान्य दस्तावेजों की पहचान की जायेगी 
• लाभार्थी के फोन में जन आधार e-Wallet app डाउनलोड कर अन्य जानकारी देना ।

b. रजिस्ट्रेशन जोन - 2  
• IGSY Application द्वारा DoIT&C अधिकारी जोन 2 में हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहकर लाभार्थी की पात्रता की पहचान कर जन आधार e-wallet KYC फॉर्म, TSP फॉर्म एवं फॉर्म-60 उपलब्ध करवायेंगे।

c. सिम जोन - 3 
• विभिन्न Telecom Service Provider के लिये है, जिसमें लाभार्थी द्वारा e-KYC के पश्चात अपनी पसंद की सिम एवं इंटरनेट डाटा प्लान दिया जायेगा। 
• e-KYC के लिये जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, वे स्वयं का आधार कार्ड तथा जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम है, वे चिरंजीवी परिवार के मुखिया के साथ आएंगे एवं चिरंजीवी परिवार की मुखिया स्वयं का आधार कार्ड लाना सुनिश्चित करें। 
• प्रत्येक TSP के लिए कम से कम 2 डेस्क व 5 कुर्सियाँ प्रदान की जानी चाहिए

d. मोबाइल जोन - 4  
• लाभार्थी में अधिकृत मोबाइल डीलरों अपनी पसंद का मोबाइल फोन क्रय कर सकेंगे। लाभार्थी किसी भी डीलर से कोई भी फोन खरीदने के लिए स्वतंत्र है 
• अधिकृत मोबाइल डीलर के साथ-साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों को लाभार्थी के मोबाइल विवरण लेने के लिए कम से कम 6 डेस्क (टेबल) और 15 कुर्सियां उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

e. DBT जोन - 5 
• DoIT&C अधिकारीयों द्वारा की जाने वाली प्रक्रियारू 
• लाभार्थी के e-Wallet KYC की प्रक्रिया करना. लाभार्थी द्वारा अपनी पसंद का SIM व इंटरनेट डाटा प्लान लेने बाद उसकी e-KYC होगी। e-KYC के पश्चात प्रत्येक लाभार्थी का राजकीय कर्मचारी द्वारा लैपटाप पर IGSY Application में उसका नया मोबाइल नंबर enter किया जायेगा।  
• लाभार्थी द्वारा चुने गये मोबाइल एवं सिम की जानकारी IGSY Application में एंट्री करना
•e-Wallet के माध्यम से लाभार्थी को DBT करना 
• DoIT&C अधिकारी लाभार्थियों के समस्त दस्तावेज दिनांक वार एकत्रित कर प्रतिदिन शिविर की समाप्ति के पश्चात, बंडल जिला प्रशासन को सुपुर्द करेंगे 
• लाभार्थी द्वारा मोबाइल एवं डाटा सिम के लिए e-Wallet से भुगतान

f. Digital Handholding Area जोन – 6 
• लाभार्थियों के लिये डिजिटल साक्षरता हेतु निम्न डिजिटल एक्टिविटी प्रश्नोत्तरी प्रसंग एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा 

• लाभार्थियों से इंटरैक्शन कर उनके मोबाइल में राज्य सरकार की एप्लीकेशन डाउनलोड करना
Jan Aadhaar Wallet 2-0 Jan Aadhaar App  E&Mitra App Raj Sampark App Jan Soochna App • नुक्कड़ नाटक द्वारा राज्य सरकार की जन हितोपकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना • प्रोत्साहन हेतु विजेताओं को टोकन पुरस्कार दिया जाना • लाभार्थियों को डिजिटल साक्षरता हेतु “डिजिटल सखी बुकलेट का वितरण किया जाना • यह कार्य राजीव गाँधी युवा मित्र, स्टार्ट अप तथा DoIT&C प्रतिनिधि के माध्यम से किया जायेगा
उपरोक्त शिविर जोन प्लान indicative है उपलब्ध स्थान एवं व्यवस्था के अनुरूप जोन की interlinking स्थानीय स्तर पर की जा सकती है


इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना   इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना Reviewed by tapesh on August 21, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.